Category: Korba

  • बालको और एसईसीएल पर जमकर भड़के प्रभारी मंत्री व श्रम मंत्री

    बालको और एसईसीएल पर जमकर भड़के प्रभारी मंत्री व श्रम मंत्री

    0 सीईओ की अनुपस्थिति से हुए नाराज, सीएसआर के कार्यों का मांगा ब्यौरा तो दे न सके

    0 अगली बैठक से पहले भू विस्थापितों के रोजगार प्रकरण निपटाने एसईसीएल को निर्देश

     

    कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव बुधवार को कोरबा प्रवास पर रहे। उन्होंने जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक ली। जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक में सभी महाप्रबंधक एसईसीएल तथा अन्य सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने निर्देशित किया गया था।

    प्रभारी मंत्री ने जिला पुनर्वास समिति की लगभग 4 घंटे तक मैराथन बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विषयों और बिंदुओं पर बारीकी से गहन चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ होते ही जब बालको के सीईओ राजेश कुमार के अनुपस्थिति की उन्हें जानकारी हुई तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने तत्काल सीईओ को तलब करने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री की नाराजगी सीईओ तक पहुंचते ही वह दौड़े-भागे बैठक में शामिल होने पहुंचे। सीईओ से प्रभारी मंत्री ने सीधे सवाल दागा कि कोरबा के विकास में बालको के सीएसआर मद से क्या कार्य कर रहे हैं? सवाल पर सीईओ ने सहज होते हुए बताया कि महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दोना-पत्तल प्रसंस्करण इकाई बाल लको प्रबंधन संचालित कर रहा है। इसके अलावा कुछ और भी कार्य उन्होंने बताए लेकिन यह सुनते ही प्रभारी मंत्री भड़क उठे और कहा कि दोना पत्तल इकाई से शहर का विकास कहां हो रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में कौन से विकास कार्य हो रहे हैं। यह व्यक्तिगत लाभ का मामला है लेकिन बालको प्रबंधन सीएसआर से क्षेत्र की जर्जर सड़कों, जनसुविधाओं के विकास में क्या कार्य हो रहे हैं यह बताएं, इस पर बालको सीईओ बगलें झांकने लगे। प्रभारी मंत्री ने पूछा कि आईटी कॉलेज को जो राशि देने का वादा किया था उसका क्या हुआ, किए गए वादे के मुताबिक 7 करोड़ रुपए आज भी बकाया हैं। प्रभारी मंत्री ने बालको सीईओ को यह राशि तत्काल आईटी कॉलेज को देने के निर्देश दिए ताकि वहां की व्यवस्थाओं और वेतन में प्रगति लाई जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन भी उपक्रमों ने आईटी कॉलेज को राशि देने की बात कही थी, वह राशि का भुगतान करें तो आईटी कॉलेज को सुचारू से संचालित किया जा सके। बालको सीईओ को कहा गया कि वे सीएसआर मद से शहर क्षेत्र के विकास में गंभीरता से कार्य करें।

    इसी तरह एसईसीएल प्रबंधन के कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका के उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक, प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे सभी भू- विस्थापितों के रोजगार संबंधी मुद्दे पर गंभीरता से कार्य करें। जितने भी आवेदन लंबित पड़े हैं उनका गंभीरता के साथ निराकरण करें कि नौकरी दे सकते हैं या नहीं दे सकते, तो क्यों नहीं दे सकते। पुनर्वास समिति की अगली बैठक से पहले इसकी शॉर्ट लिस्ट तैयार कर ली जाए। रोजगार के अलावा भू विस्थापितों के मुआवजा, पुनर्वास, व्यवस्थापन सम्बंधित जो भी मसले हैं, उनका पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करें। एसईसीएल के अधिकारियों को उन्होंने कई मुद्दों पर घेरते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की।

    बता दें कि खदान प्रभावितों के लंबित मामलों का निराकरण में हीला हवाला किए जाने के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है जिसे लेकर प्रभारी मंत्री काफी गंभीर नजर आए। आज सुबह ही प्रभारी मंत्री से मिलकर भू-विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा था। प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित एसईसीएल के अलावा संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग व प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।

  • प्रभारी एसपी दुर्गोत्सव में पहुंचे, गरबा-डांडिया के विनर को किया पुरस्कृत

    कोरबा जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा आईपीएस बुधवार को वार्ड क्रमांक-2 साकेत नगर स्थित तुलसीनगर में आयोजित श्री श्री नवयुवक सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा आयोजित नव दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन कर जिले और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजित देवी स्वरूप कन्याओं और मातृशक्ति द्वारा आयोजित गरबा-डांडिया नृत्य में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया। प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा व नगर कोतवाल एमबी पटेल का पार्षद आरती विकास अग्रवाल और पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल सहित समिति के लोगों ने स्वागत किया। प्रभारी एसपी ने बुधवार को गरबा-डांडिया नृत्य में शामिल राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आयोजित स्पर्धा में शामिल लोगों को पुरस्कृत किया। श्री कुकरेजा ने कहा कि 20 साल पहले कोरबा में सेवा देने के बाद अल्प समय के लिए प्रभारी एसपी के रूप में कार्य के दौरान व विशेषकर नवरात्रि के मौके पर विभिन्न पूजा-पंडालों में पहुंचकर पुराने लोगों और क्षेत्र के लोगों से मिलकर आत्मीय खुशी हो रही है। जिले में नवरात्रि त्यौहार शांति और सद्भावना के साथ मनाया जाए, यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्य में जिले के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बाला सोनी, सचिव निक्की ठाकुर, राजेन्द्र जायसवाल, कुंदन गुप्ता, विरेन्द्र दास महंत, लक्की दास महंत, भुरु गुप्ता, सूरज यादव, साहिल जांगड़े सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

  • देवी दर्शन के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष व सांसद

    देवी दर्शन के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष व सांसद

    शारदीय नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 6 अक्टूबर को आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ पहुंचकर देवी दर्शन के बाद कटघोरा के लिए रवाना होंगे। कटघोरा में नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरांत कोरबा रवाना होकर पुरानी बस्ती स्थित स्व. इशहाक रिज्वी बाबा खान के निवास पहुंचकर कर शोक संतृप्त परिजनों से मिलेंगे व कोरबा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम कोरबा में करने के बाद अगले दिन 7 अक्टूबर को छुरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जांजगीर-चाम्पा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पहुंच कर उनके अनुज स्व. शेखर चंदेल के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे व नैला में स्थित मां दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होकर खोखरा में देवी दर्शन के बाद सक्ती में मां महामाया देवी दर्शन व महिला जागृति एवं मित्र क्लब द्वारा आयोजित रास-गरबा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम सारागांव में करेंगे। अगले दिन 8 अक्टूबर को गृहग्राम सारागांव में स्थानीय जनों से भेंट कर रायपुर के लिए रवाना होंगे

  • बाउंड्रीवॉल गिरी नहीं, आदेश पर गिराई गई, सम्पवेल का कार्य के बाद सुचारू रूप से मिलेगा पानी

    बाउंड्रीवॉल गिरी नहीं, आदेश पर गिराई गई, सम्पवेल का कार्य के बाद सुचारू रूप से मिलेगा पानी

    कोरबा। जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बंजारी में नवनिर्मित पानी टंकी के बाउंड्री वॉल के ढहने के मामले में यह बात विभागीय तौर पर सामने आई है कि उक्त बाउंड्री वॉल को तोड़ने का निर्देश संबंधित निर्माणकर्ता ठेका कंपनी को दिया गया था। इसका कारण है कि संपवेल का काम शेष रह गया है और इसे करने के लिए बड़ी गाड़ी को टंकी क्षेत्र में प्रवेश करना होगा जिसके लिए बाउंड्री वॉल बाधा बन रही थी। उक्त बाउंड्री वाल के एक हिस्सा को गिराने के बाद सम्पवेल का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। सम्पवेल का काम पूरा होने के पश्चात ही टंकी में पानी का भराव सुनिश्चित हो पाएगा और क्षेत्र में सुचारू रूप से जल की आपूर्ति योजना अंतर्गत की जा सकेगी। इस कार्य के ठेकेदार ने भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो रहा है और विभागीय अधिकारियों की निगरानी भी होती रहती है। जनहित के कार्य में गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
    ठेकेदार ने बताया कि विभागीय आदेश के परिपालन में 27 सितम्बर 2024 को बाउंड्री वाल तोड़कर गिराया गया ताकि सम्पवेल निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। बाउंड्री वाल स्वत: नही गिरी है, तोड़कर गिराई गई है ताकि सम्पवेल निर्माण हेतु जेसीबी अंदर जा सके खुदाई करने के लिए।
    योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है।

  • बालको ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

    बालको ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

    बालकोनगर, 10 सितंबर, 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ईसीसीई कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया। प्रशिक्षण नंद घर परियोजना के व्यापक उद्देश्य, बच्चों के बेहतर देखभाल को सुनिश्चित करते हुए नंद घर में पोषण और बेहतर वातावरण बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक कौशल तथा ज्ञान प्राप्त करने पर केंद्रित था। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यशाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी प्रथाओं को शामिल करने और व्यवहार परिवर्तन की शुरुआत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

    आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण से ईसीएस कार्यक्रमों को लागू करने में सहायक हैं। 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने का एक मंच के रूप में काम किया तथा नंद घर के बेहतर उपयोग को बढ़ाने के लिए विचारों के आदान-प्रदान को सुनिश्चित किया गया। 3 नंद घर के सदस्यों तथा 29 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में इसकी भूमिका को समझना। नंद घर, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) के मॉडल को अपनाते हुए सर्वांगीण बाल विकास को बढ़ावा दे रहा है। प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों का उद्दीपन (ईसीएस), 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के संज्ञानात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास को उद्दीपन करने की तकनीक और अभ्यास में इसके महत्व के बारे में जानना। ऐसी तरीकों की खोज जो बच्चों के सर्वांगीण विकास का समर्थन करती हैं जिसमें नैतिक और भावनात्मक विकास भी शामिल है। नंद घर में अनुकूल सीखने का माहौल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश। निरंतर उद्दीपन और सीखने को सुनिश्चित करने के लिए एक मासिक कार्यक्रम कैलेंडर तैयार करना। आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को आकार देने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका और बचपन के विकास को बढ़ावा देने में उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना।

    बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि सामुदायिक विकास कार्यक्रम कंपनी के दृष्टिकोण में शामिल है। हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न नंद घर की मदद से बाल विकास का समर्थन कर समुदाय की भलाई को बढ़ावा दे रहे हैं। बच्चे इस देश की भविष्य है, कंपनी उनके विकास के लिए विभिन्न पहल संचालित करता है। वेदांता समूह दिल्ली हाफ मैराथन आयोजित कर रहा है जिसमें ‘रन फॉर जीरो हंगर’ के तहत वन किलोमीटर वन मील (भोजन) का प्रावधान है। कंपनी ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक किलोमीटर पर नंद घर के बच्चों को वन मील (भोजन) मुहैया कराया जाएगा।

    सुश्री रेणु प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला और बाल विकास ने वेदांता बालको द्वारा संचालित नंद घर परियोजना की सराहना की। उन्होंने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के लिए टीम के समर्पण की सराहना की जो एकीकृत बाल विकास सेवाओं को बेहतर तरीके से लागू करता है। 2 दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण नंदघरों में बच्चों के अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों को वह समग्र सहायता मिले जिसकी उन्हें बढ़ने के लिए आवश्यकता है। कार्यशाला बाल विकास को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सहभागिता को बढ़ावा दे रही है।

    खटखटियापारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवांगन ने कहा कि मैं नंद घर प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण के लिए बहुत आभारी हूं। कार्यशाला से हमने विभिन्न उपयोगी तरीके सीखे, जैसे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दर्पण का उपयोग करना। प्रशिक्षण से नंद घर में बच्चों के साथ काम करने के नए आयाम का पता चला। मैं इसे उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि इससे बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी और उनके विकास में भी सुधार होगा।

  • बघेल और बृजमोहन के अलावा मंत्री-विधायक भी विपक्ष के मुद्दों को दे रहे समर्थन : डॉ. महंत

    बघेल और बृजमोहन के अलावा मंत्री-विधायक भी विपक्ष के मुद्दों को दे रहे समर्थन : डॉ. महंत

    विष्णुदेव साय की सरकार कौन चला रहा स्पष्ट करे भाजपा

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ में धान को लेकर जो सवाल उठाया है उस पर विष्णुदेव साय सरकार व उनको चलाने वाले किसी भी मंत्री या अन्य नेताओं का कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है, बेहद दुखद बात है। डॉ. महंत ने सवाल किया है कि क्या साय सरकार ने मान लिया है कि भाजपा सरकार में 1 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है ? डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष सकारात्मक भूमिका के साथ जनता के दुख दर्द और समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहा है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं हैैैै। अब तो विपक्ष के साथ-साथ दुर्ग के भाजपा के सांसद विजय बघेल ने भी साय सरकार को अपने वादे निभाने का समरण कराया है। डॉ. महंत यहीं पर नहीं रुके उन्होंने प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता व आठ बार के विधायक और मंत्री रहे रायपुर लोकसभा के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी छत्तीसगढ़ में सीमेंट के एका एक बढ़े दर को लेकर सवाल उठाया है व प्रति बोरी 50 रुपए के दर से कीमत में जो वृद्धि हुई है उसे कम करने को कहा है। डॉ. महंत ने सवाल किया है कि मैं यह जानना चाहता हु 50 रुपये की वसूली आखिर किसके लिए हो रही है, कहीं चार राज्यों में चुनाव के लिए भाजपा सरकार फंड तो इकठ्ठा नहीं कर रही है? साय सरकार को जवाब देना चाहिए। डॉ. महंत ने यह भी कहा कि अब तो प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान और रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा के द्वारा छत्तीसगढ़ में घट रहे अपराध को लेकर जो सवाल किया है उसका भी जवाब साय सरकार को देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के साय सरकार को आखिर चला कौन रहा है? यदि यह सरकार केंद्र के इशारे पर चल रही है तो लोकसभा के सदस्यों के सवालों का जवाब आखिर भाजपा क्यों नहीं दे रही है। डॉ.महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय जनप्रतिनिधियों को झूठे मामले में फंसाने सरकार तानाबाना बुन रही है। दुर्ग-भिलाई में बीती रात तीन युवकों की हत्या के मामले को दु:खद बताते हुए डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश में कानून की स्थिति बहुत खराब है, बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहकर गये हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के खदानों को निजी हाथों में सौंपने के लिए आए थे या नक्सली उन्मूलन पर क्या कुछ उनकी भूमिका रही है उसे भी प्रदेश के जनता के सामने रखना चाहिए। डॉ. महंत ने कोरबा जिला व उससे लगे जिले में हाथी अभ्यारण्य बनाने की वकालत करते हुए कहा कि इस मुद्दे को बिना किसी राजनैतिक चश्मे से देखने के बजाय केंद्र व प्रदेश सरकार को इसमे ठोस पहल किया जाना चाइये जिससे क्षेत्र में हो रहे हाथी व मानव द्वंद को रोककर बड़ी जन व धन हानि को रोकने कारगर कदम उठाया जाए डॉ. महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के नाम पर सात महीनों में सरकार ने कोई ठोस कार्य नहीं किया है जबकि इस सरकार को विपक्ष ने 6 महीने का पूरा समय दिया। अब तो प्रदेश हित में सडक़ से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लडऩे कांग्रेस तैयार है। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद,पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई भी उपस्थित थे

  • स्वास्थ्य सुविधा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

    स्वास्थ्य सुविधा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

    कोरबा – स्वयंसेवी संस्था शिखर युवा मंच और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से कोरबा जिला के करतला ब्लॉक एवम कोरबा ब्लॉक के 20 गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू किया गया है। शिखर युवा मंच ने उन गांवों का चयन किया है जहाँ स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी या पीएचसी) उपलब्ध नहीं हैं। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर और कोऑर्डिनेटर शामिल हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टरों द्वारा चेकअप, निशुल्क दवाइयां और लैब टेस्ट प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन चार गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन बीएमओ करतला सुश्री रश्मि सिंह ठाकुर और जनपद पंचायत सीईओ श्री देवांगन जी करतला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया,सुरेंद्र कुमार निर्मलकर
    एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट
    शिखर युवा मंच बिलासपुर को समन्यवक बनाया गया है

  • बालको ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान

    बालको ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान

    बालकोनगर, 21 अगस्त 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने समुदाय की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया। इस वर्ष की थीम ‘क्लोजिंग द गैप: ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल’ के अनुरूप महिला एवं बाल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सत्र आयोजित की गई। इस अवसर पर ‘आरोग्य परियोजना’ के अंतर्गत शिशुवती माताओं और गर्भवती महिलाओं को बच्चों के पोषण और स्तनपान के महत्व से परिचित कराया गया।

    कार्यक्रम के दौरान बच्चे के लिए पहले 1,000 दिनों में मां के दूध का महत्व और कंगारू देखभाल जैसी उन्नत देखभाल तकनीकों पर जागरूकता प्रदान की गई। अभियान में मातृ एवं शिशु दोनों के बेहतर स्वास्थ्य और स्तनपान को अनुकूलित करने के लिए प्रसव से पहले महिलाओं के शरीर को तैयार करने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने भाग लिया।

    कार्यक्रम के समापन में कंपनी ने स्तनपान कराने वाली माताओं को सम्मानित और समर्थन देने का काम किया। अभियान ने स्तनपान प्रथाओं को बढ़ावा देने तथा इसे बनाए रखने में परिवार, समुदाय और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया। साप्ताहिक पहल में माताओं और गर्भवती महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

    बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सभी की पहुँच एक समृद्ध समुदाय बनाने के हमारे दृष्टिकोण का केंद्र है। विभिन्न पहल के माध्यम से हम महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के साथ लोगों को एक स्वस्थ जीवन, आत्मनिर्भर भविष्य तथा सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। मातृ एवं बाल स्वास्थ्य का समर्थन करके हम अपने समुदाय की भलाई को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुदाय के प्रत्येक माता एवं शिशु एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन व्यतीत कर सके।

    कोरबा की महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु प्रकाश ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चे का पोषण माँ की भलाई से जुड़ा हुआ है। महिला एवं बाल विकास लक्ष्यों के अनुरूप बालको की पहल माताओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके बच्चों को उनकी ज़रूरत के अनुसार पोषण मिले। मुझे विश्वास है कि प्रतिभागी इन सीखों को स्वयं तथा अपने बच्चों की देखभाल के लिए अधिक प्रभावी ढंग से लागू करेंगी।

    पथरीपारा की लाभार्थी रेजिना लिंगा ने बताया कि इस सत्र से कंगारू केयर तकनीक ने मातृत्व के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है। कंगारू केयर पद्धति में सिखाया गया की अपने बच्चे को शरीर से लगाकर रखने से मातृ एवं शिशु के रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही मेरे बच्चे की समग्र विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। सत्र के दौरान मिले मार्गदर्शन ने एक माँ के रूप में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है जिससे मुझे अपने बच्चे की उचित देखभाल करने में मदद मिली है।

    समुदाय के प्रति समर्पित बालको की आरोग्य और नंद घर पहल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक-आर्थिक विकास और कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। आरोग्य व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ प्रदान करता है जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण, एनीमिया और एचआईवी, टीबी और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता पर केंद्रित है। नंद घर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से प्री-स्कूल पोषण, उच्च-स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ शिक्षा, डिजिटल शिक्षण उपकरण और बेहतर सुविधाओं को बढ़ाता है जिससे बच्चों के संज्ञानात्मक विकास और स्कूल उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

  • प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

    प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

    कोरबा जिला कुडो संघ द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का आयोजन सिटी सेंटर मॉल में किया गया।
    जिला सचिव एवं डायरेक्टर लेवल अप एमएमए अकादमी सिटी सेंटर मॉल प्रेमराज बंजारे ने बताया जिले से विभिन्न क्षेत्र से 102 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागी दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुडो संघ छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता मिलने के बाद यह प्रथम आयोजन किया गया। कुडो एसोसिएशन इंडिया अभिनेता अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में चलाया जाता है वे एसोसिएशन के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भी हैं। प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवं राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा एवं जिला हाकी संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। डॉ. राजीव सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि जिले के बच्चे ओलंपिक में पहुँच कर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव एवं एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुडो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,किरण निराला अध्यक्ष, अशोक यादव उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियन सुश्री स्नेहा बंजारे, देवशीष कश्यप कोषाध्यक्ष, रिया श्रीवास सहसचिव, रानी मरकाम, ईशा सोनवानी, कृष्णा अग्रवाल थे। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी बालिका वर्ग में तनीषी मजूमदार, आकांक्षा रहंडले तीर्थ सेठ,कृतिका साहू,आजुनी बत्तरा, मिरल श्याम, अद्वितीय गुप्ता, जसमीत कौर, अलिशा, अवनी शर्मा, काव्या ठाकुर, वी.संभावी, श्रेयोशी मण्डल, आर्य सेठी, हृदया मण्डल,मिया अलापत, विधि विजयवर्गीय, कुहू रहगंड़ाले, संपदा सक्सेना, समधिता चक्रवर्ती, तनया पाटले, आर्य गौरी सिंह, पहल अग्रवाल, रागिनी सिंह, इश्कृत कौर छाबरा, जिया कुमारी, श्रेया नैना एक्का, ओगरे, दिव्यांका जैन, हर्षिता निसाद, जसवीर कौर बामरा, स्वर्ण पदक बालक वर्ग- आर्विक अग्रवाल, अक्षत साहू, कार्तिक आहूजा, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, रियांश तिर्की, रुद्र शर्मा, हवीश कृष्ण आरव अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, नेवान आर पिल्लै, साईं प्रकाश जेना, रजल चक्रवर्ती, श्याम यादव, जानशान एक्का, प्रणव निर्मलकार, सार्थक अग्रवाल, आयुष यूराव, के ऋषित, आराध्य सोनी, अक्षत पांडेय, फरहान राजा, दिव्यांशु सिंह, अधृत नारायण पांडेय, वीरभद्र पैकरा, अंकुश, अगस्त्य शर्मा, रोहन कुमार श्रीवास, अथर्व शर्मा, अल्फाज क़ुरैशी, सुयश महंत, देवराज गोगोई, सलोम खाखा, हर्ष यादव, धैर्य साहू, शेन अलेक्स, कृष्णा अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, विशाल कुमार साहू, हार्दिक दुरेजा, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी-आदया राठौर, श्रेय महंत, तृषा जैन, आराध्या श्रीवास, श्रेय ओगरे, मुस्कान जयसवाल, काव्य खरे, मेधांश देवांगन, आदित्य बतरा, आरव पांडेय, शिवंश सोनी, अगमजोत सिंह, लखन साहू, अंकित चौधरी, सृजन शर्मा, आयंश राठौर, साईं चरण, आंनदित गोस्वामी, कांस्य पदक-अर्णव साहू, नीरजा सिंह ने प्राप्त किए। जिले से चयनित खिलाडिय़ो को जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,के आर टंडन क्रीड़ाधिकारी,ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  • नियोक्ता व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे : जायसवाल

    नियोक्ता व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे : जायसवाल

    एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल की पत्रवार्ता

    कोरबा। कोरबा, कटघोरा, जांजगीर देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला तथा सबसे अधिक मानव दुर्घटना क्षेत्र हैं। राष्ट्रीय कालरी मजदूर कांग्रेस (आर.सी.एम.सी.) अब चुप नहीं बैठ सकती इसीलिए जनचेतना के माध्यम से खनन अधिकारी, डी.जी.एम.एस एवं पर्यावरण अधिकारियों का घेराव कर जनचेतना लाएगी। ऐसे अपराध करने वाले कम्पनियों के नियोक्ता तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर करने पर सहमति बनी है।
    राष्ट्रीय कालरी मजदूर कांग्रेस जिसका पंजीयन वर्ष 1948 में किया गया था सम्बन्धित एन.एफ. आई.टी.यू. (भारत सरकार से मान्यता प्राप्त) संगठन की दो दिवसीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई।
    डॉ. दीपक जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष (एन.एफ.आई.टी.यू.) व राष्ट्रीय महासचिव (आर.सी.एम.सी.) ने प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता आहूत कर कहा कि देश आज स्वतंत्रता दिवस की 78वी वर्षगांठ मना रहा है। देश में कोयला एवं ऊर्जा नगरी से विख्यात सरकारी कम्पनी के नियोक्ता धडल्ले से माईन्स एक्ट / माईन्स रूल्स, आई.डी. एक्ट के साथ वन एवं पर्यावरण कानून का लगातार उल्लंघन कर यंहा के निवासियों के जान का खतरा बना चुके हैं। बड़े आश्चर्य की बात है कि सरकार किसी भी पार्टी की हो, सरकार एवं सरकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौन हैं।
    डी.जी.एम.एस., श्रम मंत्री, केन्द्रीय श्रम सचिव, एवं नियोक्ताओं को राष्ट्रीय कालरी मजदूर कांग्रेस (आर.सी.एम.सी.) द्वारा कई नोटिस दिए, परन्तु अपराध जारी है एवं इस अपराध में प्राइवेट कम्पनी तथा बालको एवं अन्य उद्योग भी आगे हैं, लगातार दुर्घटनायें बढ़ रही है। वायु प्रदुषण मानक से चार गुना रहता है। अब राष्ट्रीय कालरी मजदूर कांग्रेस (आर.सी.एम.सी.) चुप नहीं बैठ सकती इसीलिए जनचेतना के माध्यम से खनन अधिकारी, डी.जी.एम.एस एवं पर्यावरण अधिकारीयों का घेराव कर जनचेतना लाएगी। ऐसे अपराध करने वाले कम्पनियों के नियोक्ता तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर करने पर सहमती बनी है।
    यूनियन की प्रबंध कार्यकारिणी ने कई प्रस्ताव/संकल्प पारित किये हैं। बी.एम.एस. को छोड़ इंटक (रेड्डी गुट)/एटक/सीटू/एच.एम.एस. संगठन एवं एस.ई.सी.एल. के साथ कानून तोडऩे में संलिप्त हैं।
    डॉ. दीपक जायसवाल ने कहा कि प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कोरबा के पत्रकार / प्रेस क्लब समय समय पर गैरकानूनन गतिविधियों को उठाता रहता है। सरकारी उपक्रम एस.ई.सी.एल./ एन.टी.पी.सी. के राज्य एवं प्राइवेट माईन्स, कारखाने क्षेत्रीय हितों की उपेक्षा कर रहे हैं.। सी.एस.आर, एवं डी.एम.आर. फण्ड का राशि जमीनी स्तर पर नजर नहीं आता है। इस क्षेत्र के कई श्रमिक नेता आपराधिक कृत्यों पर जमानत पर हैं। मोदी सरकार ने केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन में ट्रस्टी मनोनीत किया है। नियोक्ता / पात्र कामगारों का ई.पी.एफ./ ई.एस.आई.सी. के रूपये जमा कराएँ तथा मोदी के गारन्टी पूरी करने मोदी समर्थक आगे आएं। पत्रवार्ता में सिष्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी खाण्डे, श्रमिक नेता ईश्वर सिंह चंदेल, जेपी नामदेव बालको भी उपस्थित थे।