Category: कोरबा

  • जेएसएस कोरबा में साइबर सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    कोरबा : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में आज साइबर सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कोरबा जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के अंतर्गत सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जेएसएस के हितग्राहियों को जागरूक किया गया

    साइबर सेल कोरबा से आये डेमन ओगरे के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक संपूर्ण कोरबा जिले में जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है टीम द्वारा स्कूल कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर जाकर लोगो को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया जा रहा है इन्होने बताया की साइबर अपराध दुनिया में खतरनाक रूप से प्रचलित हो गया है, जहाँ अधिकांश लेन-देन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन किए जाते हैं। साइबर अपराध की पहुंच कोई भौतिक सीमा नहीं जानती। अपराधी, पीड़ित और तकनीकी अवसंरचना दुनिया भर में फैली हुई है। व्यक्तिगत और उद्यम स्तर पर सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ, साइबर अपराध कई रूप लेता है और लगातार विकसित होता रहता है। इस अवसर पर गुनाराम सिन्हा, प्रशांत सिंह, सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, सुनीता राठौर, विजयलक्ष्मी महंत, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय, अंजू, अनीता एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे

  • चर्म रोग निवारण विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    एसबीआई फाउंडेशन और शिखर युवा मंच के सहयोग से ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में दिनांक: 28 सितम्बर 2024 को चर्म रोग निवारण विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्वचा से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाना था।

    शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने 397 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया और उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त, 46 लोगों का पैथोलॉजिकल परीक्षण भी किया गया, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का गहराई से विश्लेषण और उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

    इस शिविर में एसबीआई संजीवनी की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें समन्वयक सुरेंद्र निर्मलकर, फार्मासिस्ट मुकेश मानिकपुरी, सोनी बंजारे, लैब टेक्नीशियन अर्जुन यादव, स्टाफ नर्स यामिनी कैवर्त, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वजस वर्मा और डॉक्टर अनिल पाटले ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। उनके समर्पण और मेहनत ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

    चर्म रोग जैसे खुजली, दाद, फोड़े-फुंसी, एलर्जी और त्वचा संक्रमण से पीड़ित लोगों को विशेष रूप से लाभ मिला। साथ ही, शिविर में उपस्थित लोगों को चर्म रोगों की रोकथाम और उनकी देखभाल के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।

    एसबीआई फाउंडेशन और शिखर युवा मंच के सदस्यों ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है, ताकि वहां के लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।

    शिविर के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के सरपंच और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस पहल ने ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया है।

  • बालको ने ‘विकसित भारत’ विजन के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

    बालको ने ‘विकसित भारत’ विजन के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

    बालकोनगर, । वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कर्मचारियों एव बिजनेस पार्टनर की उपस्थिति में 78वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने प्रशासनिक भवन परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान के उपरांत उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ‘विकसित भारत’ के विजन के प्रति बालको की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। बालको प्रबंधन ने समारोह में राष्ट्र निर्माण में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया।

    भारत की विकास गाथा में कंपनी के योगदान के पर बोलते हुए श्री राजेश कुमार ने कहा कि हम 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। करीब छह दशकों से बालको देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारी यात्रा में ऐसे मील के पत्थर शामिल हैं जो प्रचालन उत्कृष्टता और सतत् विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। विस्तार परियोजना के माध्यम से बालको वैश्विक ‘वन मिलियन टन क्लब’ में शामिल होने और देश को दुनिया की एल्यूमिनियम राजधानी के तौर पर स्थापित करने के लिए तैयार है। ‘विकसित भारत’ के लिए कंपनी के हमारे कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने के लिए कटिबद्ध हैं। हम प्रचालन उत्कृष्टता, नवाचार का उपयोग, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाकर एल्यूमिनियम उद्योग को मजबूत कर रहे हैं। हम अपने इन्हीं प्रयासों से भावी पीढ़ी के लिए एक आत्मनिर्भर, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं।

    कार्यक्रम में एक विशेष स्वतंत्रता दिवस वीडियो को प्रदर्शित किया जिसमें ‘विकसित भारत’ थीम के साथ बालको के प्रयासों को दिखाया गया। वीडियो में बालको की व्यावसायिक प्रथाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रयासों को दर्शाया गया है। सामुदायिक जुड़ाव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री राजेश एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बालको अस्पताल के मरीजों को फल वितरित किया। सीईओ ने व्यक्तिगत रूप से सभी का हालचाल पूछा और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। श्री राजेश सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने की दिशा में निस्वार्थ समर्पण के लिए बालको अस्पताल के चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त की।

    भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जश्न मनाते हुए बालको परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के उत्सव में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। अभियान का हिस्सा बनकर सभी ने अपनी देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया।

    बालको का स्वतंत्रता दिवस समारोह लोकतंत्र और राष्ट्रीय विकास के सिद्धांतों के प्रति कंपनी के समर्पण का एक प्रदर्शन था जिसमें ‘विकसित भारत’ की यात्रा में योगदान देने की झलक दिखाई दी।

  • भाजपा मण्डल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, एसईसीएल कर्मचारी से मारपीट

    0 कांग्रेस का भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप

    कोरबा। स्थानीय भाजपा नेता सत्ता बल के दम पर कोयला के काम मे मनमानी पर उतारू है। ताजा मामला कोरबा जिले के पाली क्षेत्र का हैं जहाँ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता साथी लाला ठाकुर, सौरभ श्रीवास के साथ मिलकर भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी में शामिल एसईसीएल के कमर्चारी के साथ मारपीट की। उक्त मारपीट की घटना में अधिकारियों ने अपने साथी कर्मचारि को जैसे तैसे बचा लिया। उसके सदस्यों ने जान से मारने की धमकी तो कर्मचारी को दे ही डाली। घटना से प्रभावित एवं भयभीत कर्मचारी पाली पुलिस थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी जान की सुरक्षा मांग रहा हैं किंतु सत्ता के दबाव में पुलिस कर्मी न्याय से बचते दिख रहे। घटना की शिकायत के बाद सब एरिया प्रबंधक ने इन सभी लोगो को खदान में प्रवेश पर पाबंदी लगा देने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है। घटना क्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्याप्त है।

    यह घटना सरायपाली खदान में कोयला परिवहन के दौरान सैंपलिंग के लिए वाहन रोकने की बात को लेकर हुई । यहां रोशन ठाकुर और उसके लोगों लाला, सौरभ, गाड़ी चालक ने मिलकर जूनियर टेक्निकल ऑफीसर रूपचंद देवांगन के साथ गाली गलौज कर जान की धमकी देते हुए मारपीट को अंजाम दिया। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बीच बचाव किया। रूपचंद देवांगन ने मामले की लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों को देने के साथ-साथ पाली थाना में भी दिया है।

    0 पहले भी कर चुके है गुंडागर्दी

    बता दें कि खदानों से कोयला परिवहन के दौरान बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी हो रही है। जिस कोयले का उठाव करना है, उसकी जगह दबंगई पूर्वक दूसरे क्वालिटी का कोयला परिवहन करने का काम हो रहा है। इस मामले में भी यही बात सामने आई है। विभागीय कुछ बड़े अधिकारियों की सांठगांठ कुछ ट्रांसपोर्टरों से है और उनकी मिलीभगत से कोयला का खेल हो रहा है। इस घटना के बाद जब मामला थाना तक पहुंचा तो समझौता करने के लिए भी लगातार दबाव जूनियर टेक्निकल ऑफीसर पर डाला जा रहा है। इसके पहले 9 अगस्त को भी इसी खदान में ऐसा ही मामला हुआ था जिसमें आरओएम कोयला के स्थान पर स्टीम कोयला का परिवहन को रोकने का प्रयास किया गया थ, तब भी विवाद हुआ था और आज मारपीट कर दी गई। रोशन सिंह पहले भी गुंडागर्दी कर चुका है व थाना में मामला पंजीबद्ध है।

  • ओलंपिक 2024, विश्व पटल पर–हम कहां तुम कहां?

    ओलंपिक 2024, विश्व पटल पर–हम कहां तुम कहां?

    विश्व स्तर पर आयोजित होने वाला खेलों का महामेला , महाकुंभ, आज पेरिस में शानदार तरीके से आयोजित होकर समापन पर है।
    भाला फेंक से रजत, शूटिंग से तीन,हाकी से एक ,और कुश्ती से एक कांस्य कुल छः पदकों को झोली में डालकर , भारतीय टीम वापस आ रही है। जाहिर है उनका भव्य स्वागत होना चाहिए, उनकी मेहनत और इस उपलब्धि के लिए। पदक विजेताओं को बधाई, और पराजित आशार्थियों के प्रति सहानुभूति तथा आगामी सफता की शुभकामनाएं।
    विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे ऊपर भारत है, करीब डेढ़ सौ सदस्यों का दल, खेल में शिरकत के लिए पेरिस गया था। कई खेलों में भाग लेने का अवसर मिला, कई खेलों के लिए पात्रता ही नहीं रही, उसे छोड़ दिया जाए। इस महा मेला में हमारी उपलब्धि, हमारी हैसियत क्या है?और विश्व पटल,या आकाश में हम , क्या सूरज, चांद,सितारे बन पाये,या जुगनू की तरह टिमटिमाते रह गये।
    इसके लिए पदक तालिका की तरफ नजर करना होगा। भारत का स्थान तालिका में 82 में से 71वें नंबर पर है। एशियन देश थाईलैंड, इंडोनेशिया भी ऊपर हैं, चीन जापान की बात तो छोड़ दीजिए। खेल में श्रेष्ठता प्रमाणित करने के लिए स्वर्ण का तगमा हासिल करना आवश्यक है, अफसोस हम साबित करने से वंचित रह गए। आज तक कुल जमा जितने स्वर्ण पदक हमारे पास हैं,उतने तो कई बार एक खिलाड़ी एक सीजन में हासिल कर लेता है।
    जब भी कोई भारतीय खिलाड़ी किसी खेल में जोर आजमाईश करता है, हर भारतवासी भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है, हर कोई चाहता है कि उसकी जीत ही हो, टीवी में मैच देखते देखते हमारे हाथ पांव हिलने डुलने लगते हैं, हमारा खिलाड़ी पूरे दमखम से जूझता है, मगर विपक्षी या प्रतिद्वंद्वी अक्सर बल और कौशल में भारी पड़ता है, खेल है अपना खिलाड़ी अंत में पराजित हो जाता है। कभी कभी हमारा खिलाड़ी हारे तब तो कोई बात है मगर अक्सर ही जब हमारा खिलाड़ी हारे तो जरूर चिंता और शोचनीय बात है, और यही दशा हमारी है। बात निराशा में डूबने की नहीं है बल्कि उबरने और सीखने की है,चूक कहां हो रही है, उसे दूर कर, शिखर तक पहुंचने की है। कई सालों से लकीर पीटते आ रहे हैं,अब समय आ गया है ठोस रणनीति बनाने का।भारत सरकार खेल विभाग, चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया आदि देशों की खेल नीतियों का अध्ययन करे। अच्छी नीति लागू करें, बचपन से प्रतिमाओं की खोज करे, किसी भी देश से योग्य प्रशिक्षण की व्यवस्था हो, खेल सुविधाएं मुहैय्या कराकर लंबे रेस के घोड़े तैयार किए जायें। खिलाड़ियों को, रोजगार सुरक्षा मिले। दुनिया में भारत सबसे बड़े मानव संसाधन से युक्त है, इसमें गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है।
    भाला फेंक, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हाकी, नौका रेस आदि खेलों में सुधार से बेहतर प्रदर्शन में उम्मीद की किरण नजर आती है। खेल में जब तक पेशेवर रूख न अपनाया जायेगा, निराशा हाथ आती रहेगी।
    ओलंपिक इतिहास में हमारी प्रगति तो है मगर गति बहुत धीमी है, इसे स्वीकारते हुए अच्छी रणनीति के साथ आगे बढ़ें तो जरूर सफलता मिलेगी। यदि यही नीति और गति रही तो आगामी लास एंजिल्स में आने वाले परिणामों को झेलने के लिए अभी से खेल प्रेमी दिल को मजबूत कर लें , अच्छा रहेगा।
    बात खेल भर की नहीं है वरन् देश के समग्र विकास और विश्व में हमारी अस्मिता की भी है। यह तभी संभव है कि इतिहास से सबक लेकर , विश्वगुरु होने के भ्रम में न पड़कर,मानव संसाधन की गुणवत्ता बढ़ाते हुए, राष्ट्र को तरक्की की ऊंचाई तक पहुंचाया जाए।
    हमारा देश भी विकसित भारत बने, ताकि हम भी मातृ भूमि के लिए गर्व से कह सकें — “गर फ़िरदौस बर रुए जमींअस्त;, हमीं अस्तो,हमीं अस्त,”
    जय भारत !
    विजय बाजपेई ,बालको
    की कलम से…

  • जेमको कंपनी स्थानीय लोगों को नहीं दे रही रोजगार, होगा आंदोलन – विशाल अग्रवाल भाजपा नेता दीपका

    भारतीय जनता पार्टी दीपका के युवा नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने एसईसीएल दीपका/गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने अवगत कराया है कि दीपका/गेवरा क्षेत्र में मेंटनेंस एवं ऑपरेशन के कार्य में जेम्को नामक प्राइवेट कंपनी नियोजित है जो दीपका एवं गेवरा खदान में कार्य कर रही है एवं प्रतिमाह करोड़ों का लाभ कमा रही है। इस कंपनी में दीपका नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगारों एवं खदान प्रभावित को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। जिन लोगों को ठेका पद्धति में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है उनको भी मानक दर से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि उक्त नियोजित कंपनी में बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं उचित मानक वेतन प्रदान कराया जाए अन्यथा जेमको कंपनी में विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवाया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रबंधन की रहेगी।