कूडो खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर से कोरबा के खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कुल 31 पदक जीतने में सफलता अर्जित की है।दुर्ग के पद्मनाभ नगर में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए जिले के खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण,3 रजत और दो कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई।कोरबा लौटने पर सभी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।खेलों के मामले में कोरबा के खिलाड़ियों ने हमेशा से ही जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। ज़िला सचिव एवं एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया दुर्ग जिले के पद्मनाभ नगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में सब्जूनियर,कैडेट,जूनियर और सीनियर इवेंट्स हुए जहां कोरबा ज़िले के कुल 31 खिलाड़ी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे।जिसमें खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतने में भी कोरबा के खिलाड़ियों ने सफलता पाई है।एक बार फिर से यहां के खिलाड़ियों ने कूडो खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कोरबा का सिक्का मनवाया है।अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखते हुए यहां के खिलाड़ियों ने कुल 31 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान अर्जित किया।प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ी सिटी सेंटर मॉल में संचालित लेवल अप अकादमी एवं डॉ बी. आर. अम्बेडकर स्टेडियम बाल्को से ताल्लुक रखते हैं,जो खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मेहनत करते है।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो बालिका वर्ग में इश्कृत कौर छाबरा,मिया अलपट्ट,वी संभवी,जसमीत कौर,विधि विजयवर्गीय,अवनि शर्मा,अद्वितीय गुप्ता,अलिशा,हृदया मण्डल,नीरजा सिंह,अजूनी बतरा,कुहू रहगंड़ाले,आर्या सेठी।
बालक वर्ग में -आयुष निराला,के ऋषित,अद्वितीय यादव,रियांश यादव,प्रणव निर्मलकार,रोहन श्रीवास,वीरभद्र पैकरा,नेवान आर पिल्लै,समर्थ अग्रवाल,साई प्रकाश जेना,देवराज गोगोई,अगस्त्य शर्मा,
रजत पदक में आर्य गौरी सिंह,मयूर प्रसाद पूरी, सुयश महंत,
कांस्य पदक में पहल अग्रवाल, दिव्यांशु सिंह ने प्राप्त किया।एनआईएस कोच प्रेमराज ने बताया कि राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नवंबर माह मे गुजरात सूरत में आयोजित 15वी राष्ट्रीय कुडो एवं 16वी अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में अपना दमख़म दिखायेंगे।
जीत का परचम लहराकर खिलाड़ी जब कोरबा पहुंचे तब ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए।उनके परिजन भी अपने बच्चों की सफलता से काफी खुश नजर आए।खिलाड़ियों ने बताया,कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है,जिसका श्रेय लेवल अप एमएमए अकादमी के प्रशिक्षकों को जाता है।
जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कोरबा के खिलाड़ियों का अलग लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना है,जो नवंबर माह में गूजरात के सूरज में आयोजित होगी। खिलाड़ियों ने कहा,कि उस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है।इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष कूड़ो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,किरन निराला अध्यक्ष,अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,देवशीष कश्यप कोषाध्यक्ष,सदस्य ईशा सोनवानी,आयुष निराला,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा बंजारे एवं खिलाड़ियो के अभिभावक, ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग ,ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई।
Blog
-
कूडो खेल प्रतियोगिता में कोरबा के लेवल अप एमएमए अकादमी के खिलाड़ियों का स्वर्णिम प्रदर्शन,जीते कुल 31 पदक:राज्य स्तर पर कोरबा का नाम किया रौशन
-
स्वास्थ्य सुविधा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत
कोरबा – स्वयंसेवी संस्था शिखर युवा मंच और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से कोरबा जिला के करतला ब्लॉक एवम कोरबा ब्लॉक के 20 गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू किया गया है। शिखर युवा मंच ने उन गांवों का चयन किया है जहाँ स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी या पीएचसी) उपलब्ध नहीं हैं। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर और कोऑर्डिनेटर शामिल हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टरों द्वारा चेकअप, निशुल्क दवाइयां और लैब टेस्ट प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन चार गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन बीएमओ करतला सुश्री रश्मि सिंह ठाकुर और जनपद पंचायत सीईओ श्री देवांगन जी करतला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया,सुरेंद्र कुमार निर्मलकर
एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट
शिखर युवा मंच बिलासपुर को समन्यवक बनाया गया है -
राष्ट्रपति से सरगुजा संभाग की छात्राओं ने की सौजन्य मुलाकात
छात्राओं ने इस सुनहरे अवसर के लिए मुख्यमंत्री श्री साय एवं प्रशासन के प्रति जताया आभार
रायपुर, 23 अगस्त 2024/ राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की पांच छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने बच्चों से शैक्षणिक और अन्य शालेय गतिविधियों की जानकारी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। सरगुजा संभाग के विद्यार्थियों ने इस अविस्मरणीय क्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के लिए विद्यार्थियों का चयन विद्यार्थियों की शेैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ खेल, संगीत तथा अन्य शालेय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों में सरगुजा से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय लखनपुर की छात्रा ज्योति, जशपुर जिले से रिया एवं रजनी चौहान, सूरजपुर से नंदिनी किंडो और बलरामपुर जिले से प्रशंसा शामिल रहीं। राज्य शासन द्वारा सरगुजा संभाग के बच्चों के साथ प्रभारी के रूप में अधीक्षिका अनुराधा सिंह का चयन कर दिल्ली भेजा गया।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु द्वारा छात्राओं से मुलाक़ात के दौरान उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी गई तथा रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए छात्राओं से उनकी पढ़ाई और जीवन के लक्ष्य के बारे में जानकारी लेकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु ईमानदारी से प्रयास का सुझाव दिया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, यहां के प्राकृतिक सौंदर्य तथा अन्य विशिष्टता के बारे में छात्राओं से जानकारी ली। छात्राओं ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को राखी बाँधते हुए उपहार भी दिए। पहली बार राष्ट्रपति से मुलाकात और देश की राजधानी नई दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण से छात्राएं काफ़ी रोमांचित तथा उत्साहित रहीं।
सरगुजा संभाग के विद्यार्थी कल रायपुर वापस लौटी। छात्राओं ने एमडी समग्र शिक्षा श्री संजीव झा एवं एससीईआरटी डायरेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, उप संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेश सिंह एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और राष्ट्रपति भवन एवं दिल्ली की सुनहरी यादों सहित पहली विमान यात्रा के अनुभव को शेयर करते हुए अवसर को प्रदाय करने के लिये मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित प्रशासन के आलाअधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी बच्चों की हौसला आफ़ज़ाई करते हुए भविष्य में भी शैक्षणिक के साथ-साथ शैक्षिणेत्तर गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
-
नेता प्रतिपक्ष व सांसद ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
डॉ.महंत के साथ सांसद रह चुके हैं छग के राज्यपाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल रामेन डेका से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि महामहिम रामेन डेका वर्ष 2009 की लोकसभा में साथ में सांसद रहे हैं, उनसे वर्षो पुराना परिचय रहा ह। उनकी नियुक्ति से प्रदेश में विकास की गति तेज होगी और विपक्ष को समानता का अधिकार प्राप्त होगा। -
पुरानी बस्ती में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाने की तैयारी, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति, कोरबा के द्वारा इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो देखते ही बनेगी। आयोजन के संबंध में नगरजनों को आमंत्रण दिया जा रहा है। 26 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे रानी गेट पुरानी बस्ती से शोभायात्रा पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगी जो बस्ती से होकर मुख्य मार्ग होते हुए नगर भ्रमण कर सप्तदेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। शोभा यात्रा में प्रमुख आकर्षण मुख्य रूप से मटकी फोड़, ड्रोन कैमरा से पुष्प वर्षा, चांपा का कर्मा नृत्य, आकर्षक डीजे, कांन्फेनेन्टी, राधा-कृष्ण के मोर मयूर नृत्य की जीवंत झांकी, धुमाल पार्टी, ढोल-ताशा, विशाल रथ पर जीवंत झांकी, लक्ष्मी धुमाल, झूलन महोत्सव, राधा-कृष्ण का भव्य दरबार, राधा-कृष्ण का अभिषेक, फूलों की होली, डिस्को लाईट, जन्माष्टमी का भव्य केक, सम्बलपुरी कर्मा नृत्य, समलपुरी नृत्य, बरमकेला नृत्य, भांगड़ा के साथ बजरंग धमाल, डीजे-2, शिवरीनारायण की आकर्षक बग्घी जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाएंगे। राधा कृष्ण को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा और भक्तों को भोग-प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस पूरे आयोजन की तैयारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के विशाल साहू, जयंत श्रीवास, मंकु तिवारी, मिन्टू सारथी, विरेन्द्र साहू, राहुल सिंह, रोहित राजपूत, मिहिर राजपूत, शिवम साहू आदि जोर-शोर से जुटे हैं।
-
बालको ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान
बालकोनगर, 21 अगस्त 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने समुदाय की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया। इस वर्ष की थीम ‘क्लोजिंग द गैप: ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल’ के अनुरूप महिला एवं बाल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सत्र आयोजित की गई। इस अवसर पर ‘आरोग्य परियोजना’ के अंतर्गत शिशुवती माताओं और गर्भवती महिलाओं को बच्चों के पोषण और स्तनपान के महत्व से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चे के लिए पहले 1,000 दिनों में मां के दूध का महत्व और कंगारू देखभाल जैसी उन्नत देखभाल तकनीकों पर जागरूकता प्रदान की गई। अभियान में मातृ एवं शिशु दोनों के बेहतर स्वास्थ्य और स्तनपान को अनुकूलित करने के लिए प्रसव से पहले महिलाओं के शरीर को तैयार करने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन में कंपनी ने स्तनपान कराने वाली माताओं को सम्मानित और समर्थन देने का काम किया। अभियान ने स्तनपान प्रथाओं को बढ़ावा देने तथा इसे बनाए रखने में परिवार, समुदाय और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया। साप्ताहिक पहल में माताओं और गर्भवती महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सभी की पहुँच एक समृद्ध समुदाय बनाने के हमारे दृष्टिकोण का केंद्र है। विभिन्न पहल के माध्यम से हम महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के साथ लोगों को एक स्वस्थ जीवन, आत्मनिर्भर भविष्य तथा सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। मातृ एवं बाल स्वास्थ्य का समर्थन करके हम अपने समुदाय की भलाई को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुदाय के प्रत्येक माता एवं शिशु एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन व्यतीत कर सके।
कोरबा की महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु प्रकाश ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चे का पोषण माँ की भलाई से जुड़ा हुआ है। महिला एवं बाल विकास लक्ष्यों के अनुरूप बालको की पहल माताओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके बच्चों को उनकी ज़रूरत के अनुसार पोषण मिले। मुझे विश्वास है कि प्रतिभागी इन सीखों को स्वयं तथा अपने बच्चों की देखभाल के लिए अधिक प्रभावी ढंग से लागू करेंगी।
पथरीपारा की लाभार्थी रेजिना लिंगा ने बताया कि इस सत्र से कंगारू केयर तकनीक ने मातृत्व के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है। कंगारू केयर पद्धति में सिखाया गया की अपने बच्चे को शरीर से लगाकर रखने से मातृ एवं शिशु के रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही मेरे बच्चे की समग्र विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। सत्र के दौरान मिले मार्गदर्शन ने एक माँ के रूप में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है जिससे मुझे अपने बच्चे की उचित देखभाल करने में मदद मिली है।
समुदाय के प्रति समर्पित बालको की आरोग्य और नंद घर पहल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक-आर्थिक विकास और कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। आरोग्य व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ प्रदान करता है जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण, एनीमिया और एचआईवी, टीबी और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता पर केंद्रित है। नंद घर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से प्री-स्कूल पोषण, उच्च-स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ शिक्षा, डिजिटल शिक्षण उपकरण और बेहतर सुविधाओं को बढ़ाता है जिससे बच्चों के संज्ञानात्मक विकास और स्कूल उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
-
डॉक्टर रेप-हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर मशाल लेकर उतरी द वॉयस ग्रुप एवं भगवाधारी सेना ,आरोपी के लिए मांगा मृत्युदंड
कोरबा – कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में द वॉयस ग्रुप एवं भगवाधारी सेना द्वारा घंटाघर चौक से लेकर सुभाष चौक तक पदयात्रा तथा मशाल रैली एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
द बॉयस ग्रुप मेंबर कमलेश दिवाकर एवं अमर चौहान ने कहा कि इस प्रकार की घटना को लेकर देश भर के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है। आये दिन इस प्रकार की घटनाएं डाक्टर और स्टाफ के साथ घटती रहती हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए। महिला के साथ जो घटनाएं घटी, उसके बाद सबूत को मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई। डाक्टर के साथ इस प्रकार की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं इस कार्यक्रम में कमलेश दिवाकर, सतीश दिवाकर,अमर चौहान शशांक रॉबर्ट, सुमित मिश्रा, बामलेश, शिवम, संजू दास,मार्को,समित शर्मा,आशुतोष,पीयूष,मनीष दिवाकर,संजू दिवाकर विकास गुप्ता,आशु श्रीवास,आशीष, शिवम मिरी उपस्थित रहे -
आरक्षण में भी कोटा दिए जाने के आदेश का विरोध, 21 को बन्द का आह्वान
0 सुप्रीम कोर्ट ने सीमा से परे जाकर सरकार को आदेशित किया : कंवर
कोरबा। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण वर्ग का उपवर्गीकरण (क्रिमीलेयर) करने के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। कोरबा जिले में भी बंद को सफल बनाया जाएगा। दुकानों, कार्यालयों व मार्गों पर आवाजाही बंद कराएंगे, ताकि विरोध की आवाज सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सके।
उक्त बातें कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में आहूत पत्रवार्ता में संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह कंवर ने कही। श्री कंवर ने कहा कि कोरबा बंद को लेकर बैठक हो चुकी है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि आरक्षण पर आरक्षण लागू होता है, उनको हटा देंगे इससे आरक्षण व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिलेगा। 500 साल से समाज के लोग दबे कुचले हैं, 70-75 साल में कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरबा बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य बंद कराए जाएंगे। कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पाटले ने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट ने किया उसका अधिकार ही नहीं है। कोर्ट ने सीमा से परे जाकर सरकार को आदेशित किया है, इससे सामाजिक दूरी बढ़ेगी। सरकार की मंशा भाई चारे को नुकसान पहुंचाना है। आरपी खांडे ने कहा कि 1 अगस्त को 7 जजों की बेंच ने क्रिमीलेयर का निर्णय लाया है, जबकि 1994 में 5 जजों की बेंच ने क्रिमीलेयर नहीं लाया जा कहा था। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी सामाजिक भेदभाव कायम है। आरक्षण सामाजिक असमानताओं पर है। रामकृष्ण चौहान ने कहा कि जिस तरह से क्रिमीलेयर लाकर ओबीसी वर्ग को तोड़ा गया उसी तरह एससी, एसटी वर्ग को तोडऩे की साजिश है। यूआर महिलांगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जो आदेश दिया है उससे समाज टूट जाएगा। प्रेसवार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि कोरबा महाबंद को लेकर संचालक मंडल की नियुक्ति की गई जो महाबंद को सफल बनाएंगे।
-
प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का हुआ समापन
कोरबा जिला कुडो संघ द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का आयोजन सिटी सेंटर मॉल में किया गया।
जिला सचिव एवं डायरेक्टर लेवल अप एमएमए अकादमी सिटी सेंटर मॉल प्रेमराज बंजारे ने बताया जिले से विभिन्न क्षेत्र से 102 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागी दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुडो संघ छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता मिलने के बाद यह प्रथम आयोजन किया गया। कुडो एसोसिएशन इंडिया अभिनेता अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में चलाया जाता है वे एसोसिएशन के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भी हैं। प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवं राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा एवं जिला हाकी संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। डॉ. राजीव सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि जिले के बच्चे ओलंपिक में पहुँच कर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव एवं एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुडो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,किरण निराला अध्यक्ष, अशोक यादव उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियन सुश्री स्नेहा बंजारे, देवशीष कश्यप कोषाध्यक्ष, रिया श्रीवास सहसचिव, रानी मरकाम, ईशा सोनवानी, कृष्णा अग्रवाल थे। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी बालिका वर्ग में तनीषी मजूमदार, आकांक्षा रहंडले तीर्थ सेठ,कृतिका साहू,आजुनी बत्तरा, मिरल श्याम, अद्वितीय गुप्ता, जसमीत कौर, अलिशा, अवनी शर्मा, काव्या ठाकुर, वी.संभावी, श्रेयोशी मण्डल, आर्य सेठी, हृदया मण्डल,मिया अलापत, विधि विजयवर्गीय, कुहू रहगंड़ाले, संपदा सक्सेना, समधिता चक्रवर्ती, तनया पाटले, आर्य गौरी सिंह, पहल अग्रवाल, रागिनी सिंह, इश्कृत कौर छाबरा, जिया कुमारी, श्रेया नैना एक्का, ओगरे, दिव्यांका जैन, हर्षिता निसाद, जसवीर कौर बामरा, स्वर्ण पदक बालक वर्ग- आर्विक अग्रवाल, अक्षत साहू, कार्तिक आहूजा, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, रियांश तिर्की, रुद्र शर्मा, हवीश कृष्ण आरव अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, नेवान आर पिल्लै, साईं प्रकाश जेना, रजल चक्रवर्ती, श्याम यादव, जानशान एक्का, प्रणव निर्मलकार, सार्थक अग्रवाल, आयुष यूराव, के ऋषित, आराध्य सोनी, अक्षत पांडेय, फरहान राजा, दिव्यांशु सिंह, अधृत नारायण पांडेय, वीरभद्र पैकरा, अंकुश, अगस्त्य शर्मा, रोहन कुमार श्रीवास, अथर्व शर्मा, अल्फाज क़ुरैशी, सुयश महंत, देवराज गोगोई, सलोम खाखा, हर्ष यादव, धैर्य साहू, शेन अलेक्स, कृष्णा अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, विशाल कुमार साहू, हार्दिक दुरेजा, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी-आदया राठौर, श्रेय महंत, तृषा जैन, आराध्या श्रीवास, श्रेय ओगरे, मुस्कान जयसवाल, काव्य खरे, मेधांश देवांगन, आदित्य बतरा, आरव पांडेय, शिवंश सोनी, अगमजोत सिंह, लखन साहू, अंकित चौधरी, सृजन शर्मा, आयंश राठौर, साईं चरण, आंनदित गोस्वामी, कांस्य पदक-अर्णव साहू, नीरजा सिंह ने प्राप्त किए। जिले से चयनित खिलाडिय़ो को जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,के आर टंडन क्रीड़ाधिकारी,ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। -
एनटीपीसी में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस
कोरबा । एनटीपीसी कोरबा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यधिक उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस वर्ष की उत्सव की थीम “विकसित भारत” थी, जो भारत की प्रगति पर विचार करते हुए 2047 तक के भविष्य की वृद्धि की कल्पना करती है।
स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री राजीव खन्ना, व्यवसाय इकाई प्रमुख (एनटीपीसी कोरबा) के गर्म स्वागत से हुई। श्री शशी शेखर, एचआर प्रमुख द्वारा उन्हें पगड़ी और बैज से सम्मानित किया गया। श्री राजीव कुलहरी, कमांडेंट CISF KSTP ने उन्हें त्रicolor अंगवस्त्रम से स्वागत किया। श्रीमती रोली खन्ना, मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष को भी पुष्पगुच्छ, बैज और त्रicolor अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
श्री राजीव खन्ना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया गया। मुख्य अतिथि और CISF के कर्मियों ने ध्वज को सलामी दी और इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में, श्री राजीव खन्ना ने देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके बलिदानों और स्वतंत्रता की अमर भावना को याद किया और दर्शकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि एनटीपीसी कोरबा के स्टेज-I यूनिट 1, 2, और 3 ने जुलाई 2024 में अपनी वाणिज्यिक संचालन की 40वीं वर्षगांठ मनाई। 1983 से, एनटीपीसी कोरबा केवल ऊर्जा उत्पादन ही नहीं, बल्कि आसपास के समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता रहा है। प्लांट ने FY 2023-24 के लिए 89.84% का सबसे उच्चतम PLF प्राप्त किया, जो एनटीपीसी स्टेशनों में चौथे वर्ष के लिए नंबर 1 रहा। एनटीपीसी कोरबा को CEE 3rd नेशनल एनर्जी एफिशियंसी अवार्ड 2023 में पब्लिक सेक्टर कैटगरी में बेस्ट PLF अवार्ड भी मिला है।
श्री खन्ना ने परियोजना की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया, जिसमें नियमित रूप से वृक्षारोपण गतिविधियाँ शामिल हैं।
CSR पहलों के तहत, एनटीपीसी कोरबा ने प्रभावित और आस-पास के गांवों में 26 जनवरी और 15 अगस्त को बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की हैं। इसके अतिरिक्त, Pali Mahotsav 2024 के दौरान आदिवासी कला, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए ₹20,000 प्रदान किए गए। महिलाओं के लिए पेंटकोट सिलाई और प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए CNC लेथ मशीन ऑपरेशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। एनटीपीसी CSR कोरबा ने प्रेर्णा स्वयं सहायता समूह को 10 सिलाई मशीनें वितरित कीं और CIPET के माध्यम से 50% राख और 50% प्लास्टिक कचरे से फूल के बर्तन बनाने का पायलट प्रोजेक्ट आयोजित किया। फुटबॉल प्रतियोगिताओं के आयोजन और सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर महिला टीमों के चयन के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान किया गया। विशेष रूप से, किरण पिस्दा, जिन्होंने इन प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त किया, राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के लिए चयनित हुईं और छत्तीसगढ़ की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी बनीं जिन्होंने एक यूरोपीय क्लब के साथ अनुबंध किया। राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को भी प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जिन्होंने चीन के चांगचुन विश्वविद्यालय और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
संबोधन के बाद, श्री राजीव खन्ना, सभी महाप्रबंधक, अन्य विशिष्ट अतिथियों और श्रीमती रोली खन्ना के साथ मैत्री महिला समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने आकाश में गुब्बारे छोड़े, जो खुशी और उत्सव का प्रतीक था।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर्मचारियों को “मेरीटोरियस” पुरस्कार और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, सरकारी उच्च विद्यालय, बाल भवन और टाइनी कॉटेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित समूह नृत्य और गाने प्रस्तुत किए गए।
इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी कोरबा अस्पताल में सभी मरीजों को फल वितरित किए गए। विकास भवन में, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस और मेंटेनेंस) श्री अर्नब मित्रा ने ध्वज फहराया और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वज फहराने की समारोह भी आयोजित की गई।
उत्सव का समापन “Celebrating Chhattisgarh: The Rice Bowl of India” पर एक भव्य टूर के साथ हुआ।