शारदीय नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 6 अक्टूबर को आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ पहुंचकर देवी दर्शन के बाद कटघोरा के लिए रवाना होंगे। कटघोरा में नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरांत कोरबा रवाना होकर पुरानी बस्ती स्थित स्व. इशहाक रिज्वी बाबा खान के निवास पहुंचकर कर शोक संतृप्त परिजनों से मिलेंगे व कोरबा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम कोरबा में करने के बाद अगले दिन 7 अक्टूबर को छुरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जांजगीर-चाम्पा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पहुंच कर उनके अनुज स्व. शेखर चंदेल के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे व नैला में स्थित मां दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होकर खोखरा में देवी दर्शन के बाद सक्ती में मां महामाया देवी दर्शन व महिला जागृति एवं मित्र क्लब द्वारा आयोजित रास-गरबा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम सारागांव में करेंगे। अगले दिन 8 अक्टूबर को गृहग्राम सारागांव में स्थानीय जनों से भेंट कर रायपुर के लिए रवाना होंगे
Blog
-
5वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन
कोरबा। बिलासपुर में 5वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर महिला/पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला की अध्यक्षता, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिऱोज़ अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रोहित बाजपेयी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ हॉकी से मान्यता प्राप्त 14 जिलों की महिला एवं पुरूष हॉकी टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के बाद राज्य की टीम का गठन किया जाएगा, जो हॉकी इंडिया की नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
-
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर उत्कृष्ट भागीदारी, गांधी जयंती पर कमला नेहरु महाविद्यालय पुरस्कृत
कोरबा। स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर देशभर में चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत कमला नेहरु महाविद्यालय की टीम ने भी क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इस क्रम में काॅलेज-कैम्पस से लेकर नगर निगम की टीम का सहयोग करते हुए नजदीकी वार्ड, जिला चिकित्सालय व गोदग्राम में तालाब-स्कूलों में स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए जागरुकता की मुहिम चलाई। इस पखवाड़े को सफल बनाने उत्कृष्ट भागीदारी के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय को गांधी जयंती पर पुरस्कृत किया गया है। संस्था और टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर समेत पूरे महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उल्लेखनीय होगा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कमला नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने संस्था के विभिन्न विभागों एवं परिसर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, स्व बिसाहूदास महंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं पुरानी बस्ती में काॅलेज परिसर स्थित रानी धनराज कुंवर की ऐतिहासिक प्रतिमा की सफाई कर पुष्प अर्पित किया गया। नगर पालिक निगम के सहयोग से वार्ड क्रमांक-52 दर्री के तालाब में जलकुंभी को हटाने के लिए भी श्रमदान किया। गोद ग्राम भादा के शासकीय मिडिल स्कूल परिसर, जल स्त्रोत के केंद्र तथा आंगनबाड़ी में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों और पालकों को पोषण अभियान का महत्व समझाया। कोरबा शहर एवं अन्य स्थानों में रैलियों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति आम जनों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने का कार्य किया। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवा कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, फाॅरेस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी व एनएसएस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, कुणालदास गुप्ता समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
-
बाउंड्रीवॉल गिरी नहीं, आदेश पर गिराई गई, सम्पवेल का कार्य के बाद सुचारू रूप से मिलेगा पानी
कोरबा। जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बंजारी में नवनिर्मित पानी टंकी के बाउंड्री वॉल के ढहने के मामले में यह बात विभागीय तौर पर सामने आई है कि उक्त बाउंड्री वॉल को तोड़ने का निर्देश संबंधित निर्माणकर्ता ठेका कंपनी को दिया गया था। इसका कारण है कि संपवेल का काम शेष रह गया है और इसे करने के लिए बड़ी गाड़ी को टंकी क्षेत्र में प्रवेश करना होगा जिसके लिए बाउंड्री वॉल बाधा बन रही थी। उक्त बाउंड्री वाल के एक हिस्सा को गिराने के बाद सम्पवेल का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। सम्पवेल का काम पूरा होने के पश्चात ही टंकी में पानी का भराव सुनिश्चित हो पाएगा और क्षेत्र में सुचारू रूप से जल की आपूर्ति योजना अंतर्गत की जा सकेगी। इस कार्य के ठेकेदार ने भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो रहा है और विभागीय अधिकारियों की निगरानी भी होती रहती है। जनहित के कार्य में गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
ठेकेदार ने बताया कि विभागीय आदेश के परिपालन में 27 सितम्बर 2024 को बाउंड्री वाल तोड़कर गिराया गया ताकि सम्पवेल निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। बाउंड्री वाल स्वत: नही गिरी है, तोड़कर गिराई गई है ताकि सम्पवेल निर्माण हेतु जेसीबी अंदर जा सके खुदाई करने के लिए।
योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है। -
चर्म रोग निवारण विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
एसबीआई फाउंडेशन और शिखर युवा मंच के सहयोग से ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में दिनांक: 28 सितम्बर 2024 को चर्म रोग निवारण विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्वचा से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने 397 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया और उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त, 46 लोगों का पैथोलॉजिकल परीक्षण भी किया गया, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का गहराई से विश्लेषण और उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
इस शिविर में एसबीआई संजीवनी की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें समन्वयक सुरेंद्र निर्मलकर, फार्मासिस्ट मुकेश मानिकपुरी, सोनी बंजारे, लैब टेक्नीशियन अर्जुन यादव, स्टाफ नर्स यामिनी कैवर्त, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वजस वर्मा और डॉक्टर अनिल पाटले ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। उनके समर्पण और मेहनत ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
चर्म रोग जैसे खुजली, दाद, फोड़े-फुंसी, एलर्जी और त्वचा संक्रमण से पीड़ित लोगों को विशेष रूप से लाभ मिला। साथ ही, शिविर में उपस्थित लोगों को चर्म रोगों की रोकथाम और उनकी देखभाल के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
एसबीआई फाउंडेशन और शिखर युवा मंच के सदस्यों ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है, ताकि वहां के लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।
शिविर के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के सरपंच और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस पहल ने ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया है।
-
भैसमा मार्ग में 4 गौवंश की मौत,अज्ञात वाहन की चपेट में आए
0 शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की टीम ने किया अंतिम संस्कार
कोरबा। लापरवाह पशुपालकों पर उचित और कठोर कार्रवाई के अभाव में वे अपने गौवंशों सहित अन्य मवेशियों को सड़क पर यूं ही विचरण करने के लिए छोड़कर मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रहे हैं। जिले की सड़कों पर मवेशियों की जान जा रही है लेकिन अब तक किसी भी पशुपालक पर कोई कार्रवाई तय नहीं हो सकी है कि वह अपने मवेशियों को सुरक्षित बांधकर क्यों नहीं रखते। पिछली रात कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत भैंसमा मार्ग पर चार गोवंश ऐसी ही लापरवाही का शिकार हो गए जिन्हें चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार कर अज्ञात वाहन सहित चालक फरार हो गया/हो गए।
भैंसमा रोड में हुई घटना में गौवंशों के मौत की जानकारी मिलने पर शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने वहां पहुंचकर सभी गौ माता को वाहन में लादा और उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार पूर्ण किया।0 संस्था ने की यह अपील
गौवंश सेवा के लिए पिछले 6 महीने से शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन सभी को जागरूक कर रही है। उसने लोगों से अपील किया है कि कहीं भी रोड में गौ माता दिखे तो उसको वहाँ से साइड करें और गौ मलिक से निवेदन किया है कि रोड में ना छोड़ें। इससे मानव भी दुर्घटना का शिकार हो रहा है और गौ माता का निधन हो रहा है। संस्था के अध्यक्ष श्री बंसल ने बताया कि उनकी टीम पिछले 6 महीने से गौ माता की सेवा में लगी हुए है व बीमार गौ माता,नंदी को गौशाला ले जा कर इलाज व सेवा करती है। -
कैंसर उपचार को उत्कृष्ट बनाने के लिए बालको मेडिकल सेंटर में वैश्विक कैंसर कॉन्क्लेव
• मध्य भारत में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस 2 का उपयोग जटिल कैंसर सर्जरी के दौरान 3डी विज़ुअलाइज़ेशन प्रदान करने के लिए किया गया।
• टाटा मेमोरियल अस्पताल के शीर्ष कैंसर रोग विशेषज्ञों ने पैनक्रिएटिक एंड गैस्ट्रिक कैंसर के उपचार के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हुए लाइव सर्जिकल का किया प्रदर्शन।
रायपुर, 20 सितंबर, 2024। भारत के अग्रणी कैंसर देखभाल सुविधाओं में से एक बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) में वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के कैंसर विशेषज्ञों के लिए एक लाइव सर्जिकल प्रदर्शन किया गया। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जटिल कैंसर सर्जरी के लिए कैंसर की उन्नत तकनीक ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के उपयोग पर प्रकाश डाला गया। कॉन्क्लेव में 120 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया जिससे अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी क्षेत्र में विचार साझा करने के लिए एक मंच तैयार हुआ।
सम्मेलन में विशेषज्ञों ने माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस 2 ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) हेडसेट का उपयोग करके पैनक्रिएटिक एंड गैस्ट्रिक कैंसर के उन्नत तकनीक का प्रयोग करते हुए लाइव सर्जरी किया। यह तकनीक पारंपरिक 2डी इमेजिंग जैसे कि सीटी और एमआरआई स्कैन को इंटरेक्टिव 3डी होलोग्राम में परिवर्तित करती है जो कैंसर सर्जरी में 3डी ऑपरेटिव प्लानिंग प्रदान करती है। यह ट्यूमर और आसपास की शारीरिक रचना के बारे में सर्जन की समझ को भी बढ़ाता है जिससे उन्हें ट्यूमर की विशेषताओं और वैस्कुलर वेरिएशन का बेहतर मूल्यांकन करने में मदद मिलती है। विशेषज्ञों ने प्रीऑपरेटिव प्लानिंग और सर्जिकल सटीकता को बेहतर बनाने में इसके महत्व पर जोर दिया जो कैंसर की देखभाल में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं।
इस नवाचार से पैनक्रिएटिक कैंसर के जटिल सर्जरी करने के तरीके में तकनीकी बदलाव पर बोलते हुए टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के उप निदेशक और कैंसर सर्जरी प्रमुख डॉ. शैलेश वी. श्रीखंडे ने कहा कि पैन्क्रियाटोड्यूओडेनेक्टॉमी (व्हिपल प्रक्रिया) का ऑपरेशन सबसे जटिल माना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि जटिल शारीरिक संरचना को देखते हुए पैनक्रिएटिक की सर्जरी चुनौतीपूर्ण होती है। जटिलताओं को कम करने और रोगी के उपचार बेहतरी प्रदान करना होलोलेंस की तकनीक को महत्वपूर्ण बनाती है। 3डी होलोग्राफिक इमेजिंग के उपयोग से हम युवा पैनक्रिएटिक विशेषज्ञ को सिखा सकते हैं कि उन्हें चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं। यह तकनीक रोगियों के उपचार महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता कम हो जाएगी।
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं हेपाटो-पैनक्रिएटो-बिलियरी सर्जन एवं प्रोफेसर मनीष भंडारे ने गैस्ट्रिक कैंसर मरीज का ऑपरेशन किया और लाइव सर्जरीके महत्व पर प्रकाश डाला। ये सत्र देश भर के विशेषज्ञों के लिए कैंसर प्रबंधन में अत्याधुनिक तकनीकी उपयोग के लिए एक मंच तैयार करता हैं। वास्तविक समय की जानकारी साझा करने से रोगियों को उन्नत देखभाल प्रदान करने की हमारी सामूहिक क्षमता में सुधार होता है।
बालको मेडिकल सेंटर में कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. श्रवण नादकर्णी ने भारत में सर्जिकल परिणामों को बदलने में ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) की क्षमता पर जोर दिया। यह मध्य भारत में ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी में होलोलेंस 2 के इस्तेमाल के पहले उदाहरणों में से एक है। यह हमें असाधारण सटीकता के साथ ट्यूमर मार्जिन और संवहनी संरचनाओं का मूल्यांकन करना आसान करता है जिससे सुरक्षित सर्जरी और बेहतर रोगी परिणाम मिलते हैं।
बालको मेडिकल सेंटर के सर्जिकल और क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. मौ रॉय ने कहा कि इस तकनीक का पश्चिम में बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है और अब यह भारत में भी अपनी छाप छोड़ने लगी है। सर्जिकल तकनीकों के साथ ऑगमेंटेड रियलिटी को एकीकृत करके सर्जन जटिलताओं को कम कर सकते हैं और सर्जिकल सटीकता को बढ़ा सकते हैं जिससे छत्तीसगढ़ जैसे क्षेत्रों में रोगियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सकेगी।बालको मेडिकल सेंटर की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने सम्मेलन के सफल शुभारंभ के अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्जन और ऑन्कोलॉजिस्ट के ऐसे समूह का बीएमसी में आना इस क्षेत्र में कैंसर देखभाल में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम लोगों के लिए किफायती, उच्च गुणवत्ता वाले उपचार विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह आयोजन उस यात्रा में एक मील का पत्थर है।
-
भारत की बेटी व अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएं ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा लोकसभा
पिछले कुछ दिनों से नेता विपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ BJP के विधायक और मंत्रियों ने बेहद चिंता वाले बयान दिये हैं
उनकी जान लेने तक की धमकी दी है, उनको आतंकी कहा है👉तरविंदर सिंह मारवाह, BJP दिल्ली लीडर & पूर्व विधायक: राहुल गांधी तेरा वो हश्र होगा जो तेरी दादी का हुआ था ?
👉रवनीत बिट्टू, मोदी मंत्री मंडल : राहुल गांधी आतंकी है👉रघुराज सिंह, मंत्री यूपी सरकार: राहुल गांधी आतंकी नंबर 1 हैं
👉संजय गायकवाड़, MLA भाजपा-शिंदे सेना गुट: राहुल गांधी की जीभ काट कर लाने वाले को 11 लाख का इनाम दूँगा
राहुल गांधी की दादी ने शहादत दी, राहुल गांधी के पिता शहीद हुए, राहुल गांधी के परदादा ने इस देश की आज़ादी के लिए क़ुर्बानियाँ दिन. ख़ुद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा करते हैं कि यह देश जुड़ा रहेBJP वाले राहुल गांधी से डरते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, क्योंकि उन्होंने BJP को बेनक़ाब कर दिया है, क्योंकि वह दलित, आदिवासी पिछड़ों युवाओं किसानों की आवाज़ उठाते हैं और सच कहने की हिम्मत रखते
हम राहुल गांधी जी के साथ हैं –लेकिन क्या BJP इस हिंसा इस नफ़रत का लोकतंत्र में समर्थन करती है?
*इन लोगों को BJP पार्टी से क्यों नहीं निकाल रही? इन लोगों को कौन बचा रहा है? क्या यह सारी बातें मोदी और शाह के इशारों पर कही जा रहीं हैं?
• क्या लोकतंत्र में BJP नेता विपक्ष की हत्या की धमकी देने वालों के साथ है?
-
हिंदी दिवस पर सुषमा प्रेम पटेल को मिला
” हिंदी काव्य रत्न ” सम्मान मानद उपाधि
नेपाल लुंबिनी, नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में कवयित्री श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल जी रायपुर छ, ग ,को सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से आज सम्मानित किया गया है।
आज हिंदी दिवस के मौके पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में बहुमुखी प्रतिभा के धनी आ.सुषमा प्रेम पटेल जी को ” हिंदी काव्य रत्न ” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। सुषमा प्रेम पटेल जिले के ख्याति प्राप्त कवयित्री हैं ,जिनकी अनेक रचनाएं साहित्य के क्षेत्र मे गौरवान्वित हैं ।उल्लेखनीय योगदान के लिए अब तक ५०० से अधिक ऑनलाइन ऑफलाइन सम्मान मिल चुके हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – सुषमा पटेल जी की रचना जीवंत लगती है, बड़े अच्छे शब्दों का चयन किया है कविता में। ऐसे साहित्यकारों से ही असल समाज का निर्माण होता है ,जो ऐसे विशिष्ट रचनाकारों की पहचान कर राज्य की प्रोत्साहन राशि तथा सम्मान करने की आवश्कता है।
आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा तथा तंजानिया से 6742 महिला पुरुष रचनाकारों की सहभागिता थी जिसमें 675 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है। आयोजक संस्था को हार्दिक धन्यवाद देते हुए- शब्द प्रतिभा वर्षों से देश विदेश के कवि तथा लेखकों को विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मान कर प्रोत्साहित करती आई है ।संस्था की सचिव चरना कौर कहती हैं – हिंदी आज किसी एक देश की भाषा नहीं बल्कि विश्व भाषा बन चुकी है। सभी के अपनी भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में हजारों साहित्यकारों ने देश विदेश में प्रतिभागिता की जो संस्था के लिए गर्व का विषय है। “
-
खैरागढ़ की पूर्व कुलपति ने महामहिम से की सौजन्य भेंट
रायपुर, 14 सितंबर 2024 |राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ के पूर्व कुलपति डॉ. मांडवी सिंह ने सौजन्य भेट की। डॉ. मांडवी सिंह ने राज्यपाल से भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ में संचालित कला, संगीत और नृत्य की शिक्षा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने क्लासिकल डांस कत्थक के संबंध में राज्यपाल को जानकारी दी ।