भारत की बेटी व अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएं ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा लोकसभा

पिछले कुछ दिनों से नेता विपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ BJP के विधायक और मंत्रियों ने बेहद चिंता वाले बयान दिये हैं
उनकी जान लेने तक की धमकी दी है, उनको आतंकी कहा है

👉तरविंदर सिंह मारवाह, BJP दिल्ली लीडर & पूर्व विधायक: राहुल गांधी तेरा वो हश्र होगा जो तेरी दादी का हुआ था ?
👉रवनीत बिट्टू, मोदी मंत्री मंडल : राहुल गांधी आतंकी है

 

👉रघुराज सिंह, मंत्री यूपी सरकार: राहुल गांधी आतंकी नंबर 1 हैं

👉संजय गायकवाड़, MLA भाजपा-शिंदे सेना गुट: राहुल गांधी की जीभ काट कर लाने वाले को 11 लाख का इनाम दूँगा
राहुल गांधी की दादी ने शहादत दी, राहुल गांधी के पिता शहीद हुए, राहुल गांधी के परदादा ने इस देश की आज़ादी के लिए क़ुर्बानियाँ दिन. ख़ुद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा करते हैं कि यह देश जुड़ा रहे

BJP वाले राहुल गांधी से डरते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, क्योंकि उन्होंने BJP को बेनक़ाब कर दिया है, क्योंकि वह दलित, आदिवासी पिछड़ों युवाओं किसानों की आवाज़ उठाते हैं और सच कहने की हिम्मत रखते
हम राहुल गांधी जी के साथ हैं –

लेकिन क्या BJP इस हिंसा इस नफ़रत का लोकतंत्र में समर्थन करती है?

*इन लोगों को BJP पार्टी से क्यों नहीं निकाल रही? इन लोगों को कौन बचा रहा है? क्या यह सारी बातें मोदी और शाह के इशारों पर कही जा रहीं हैं?

• क्या लोकतंत्र में BJP नेता विपक्ष की हत्या की धमकी देने वालों के साथ है?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *