पुलिस व खिलाड़ी की भूमिका एक समान : यूबीएस चौहान

0 बाल्को स्टेडियम में खेल दिवस पर हॉकी मैच का आयोजन

 

भारत के महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के अवसर पर बाल्को स्थित डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और क्लबों की हॉकी टीमों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान थे। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन् किया गया। हॉकी खेल में भारत को पहचान दिलाने में उनके योगदान और संघर्षों को स्मरण किया गया। अतिथियों का स्वागत उपरांत मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूबीएस चौहान ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए, खेल में अनुशासन बनाये रखना दोनों टीमों का परम कर्तव्य होता है, खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासित भी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस व खिलाड़ी की भूमिका एक समान होती है। दोनों ही रक्षण और आक्रमण के लिए जूझते हैं। खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए प्रतिद्वंदी टीम के प्रति आक्रामक भूमिका में रहता है, ठीक उसी तरह पुलिस के अधिकारी और जवान सज्जनों, आमजनों की रक्षा के लिये जूझते रहते हैं। बालको थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर हॉकी मैच का शुभारंभ खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करने के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया। रोमांचक मुकाबलों में ब्वॉयज टीम से जिला हॉकी संघ विजेता व बालको हॉकी टीम उप विजेता रही। गल्र्स टीम से प्रथम विजेता जिला हॉकी संघ और उप विजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कन्या की टीम रही। विजेता और उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। विशेष तौर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, सचिव तारिक कुरैशी उपस्थित रहे।

इनके अलावा कोरबा जिला के सर्वश्रेष्ठ सभी खेल के नेशनल खिलाड़ी गगन बकवाले, तोपेश पटेल, देवेंद्र पटेल, आयुष महंत, मुस्कान यादव, हेमा, आलोक सागर, अंजली साहू, लवली साहू, महेंद्र चंद्रा,रिया श्रीवास को ट्रैक सूट भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी धनराज निर्मलकर, गोपाल दास महंत, प्रभात सिंह, चंदन मौर्य, महेंद्र चंद्र, नैतिक दास, चांदनी धुर्वे, रेशमी चौहान, बिंदु मार्को, महेंद्र पटेल, मनीषा दास का सराहनीय सहयोग रहा। हॉकी मैच का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी और नगरजन उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *